Til Ke Sanket: स्त्री के इन 5 अंगों पर तिल होना बेहद शुभ, खुल जाती है पति की किस्मत
Kajol Gupta
Jun 08, 2024
सफलता
जीवन में सफल होने के लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता हैं. लेकिन कई बार मेहनत के साथ-साथ भाग्य भी साथ होना चाहिए.
तिल बताते है भाग्य
पुरुष हो या महिला हर किसी के शरीर पर कुछ ऐसे निशान या फिर तिल पाए जाते है जो भाग्य के बारे में बताते हैं.
तिल के संकेत
आज हम आपको तिल के कुछ संकेतों के बारे में बताने वाले है. आखिर कैसे तिल हमारे भाग्य के बारे में बताते है.
इन 5 अंगों पर तिल बेहद शुभ
स्त्री के इन 5 अंगों पर तिल होना बेहद शुभ माना जाता है. वे स्त्रियां काफी भाग्यशाली होती है.
पीठ पर तिल का मतलब
जिन महिलाओं की पीठ पर तिल होता है. वे अपने पति के लिए काफी भाग्यशाली मानी जाती है.
आइब्रो पर तिल का मतलब
वहीं जिन महिलाओं की आइब्रो पर तिल होता है. उनका जीवनसाथी बहुत अच्छा होता है और हमेशा उसे खुश रखता है.
दाएं गाल पर तिल का मतलब
जिन महिलाओं के दाएं गाल पर तिल होता है. वे जीवनसाथी के मामले में काफी लकी होती हैं. उनका पार्टनर आर्थिक रूप में संपन्न होता है और ये लाइफ पार्टनर के लिए भी काफी भाग्यशाली होती है.
दाएं या बाएं हाथ पर तिल का मतलब
जिन महिलाओं के दाएं या बाएं हाथ पर तिल होता है. वे अपने पति के लिए काफी भाग्यशाली होती है.
थोड़ी पर तिल का मतलब
जिन महिलाओं की थोड़ी पर तिल होता है वे पैसों के मामले में काफी लकी होती हैं. इसी के साथ इनके खुश मिजाज से पति और ससुराल पक्ष के लोग खुश रहते है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.