ये हैं दुनिया के 6 सबसे महंगे फल, कीमत सुनकर दंग हो जाएंगे आप

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 13, 2023

बाजार में वैसे तो फल कई बार बहुत महंगे होते हैं और कई बार सस्ते भी मिल जाते हैं.

आपने सबसे महंगा फल कितने रुपये तक का खाया होगा. शायद 500 रुपये किलो या फिर उससे ज्यादा.

हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे महंगे फल की, जो केवल जापान में पाया जाता है.

इस फल की कीमत 10 से 20 लाख रुपये होती हैं.

रूबी रोमन अंगूर सबसे महंगे फलों में से एक है. यह जापान में होता है.

रूबी रोमन अंगूर

रूबी रोमन अंगूर की कीमत तक़रीबन 6 लाख रुपए होती है.

पान में टाइयो नो टैमगो

यह एक तरह का आम है, जिसे जापान में टाइयो नो टैमगो कहते हैं.

इस फल की कीमत की बात करें तो यह 2-3 लाख रुपए की होती है.

पीला अनानास

इसे पीला अनानास कहते हैं. ये दुनिया के सबसे महंगे फलों में से एक है.

लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिगन

इसे इंग्लैंड में उगाया जाता है. इसका नाम लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिगन अनानास है.

दुनिया के सबसे महंगे फलों में एक है यह तरबूज फल. शायद आपने देखा ही होगा.

डेनसुक तरबूज

डेनसुक तरबूज महंगे फलों में से एक है. इसे आइलैंड के उत्तरी इलाके में उगाया जाता है.

स्ट्रॉबेरी जापान

स्ट्रॉबेरी जापान में पाई जाती है. ये बहुत महंगा होता है और शरीर के लिए फायदेमंद भी.

VIEW ALL

Read Next Story