मधुमेह से निजात

माजूफल से बनी चाय पीने से अस्थमा और शुगर को रोकने में मदद मिलती है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 16, 2023

योनि की कसावट में

बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाएं अपनी योनी को टाइट करने क लिए भी माजूफल इस्तेमाल कर सकती हैं.

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन करे दूर

योनि में खुजली, जलन और इरिटेशन जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए माजूफल काफी अच्छा माना जाता है.

अंडकोष की सूजन करे कम

अंडकोष की सूजन कम करने के लिए भी आप माजूफल का उपयोग कर सकते हैं.

आंखों के लिए

माजूफल में मौजूद एस्ट्रिंजेंट आंखों की रौशनी बढ़ाने में मददगार होता है.

माउथवॉश के लिए

एक चम्मच माजूफल पाउडर को पानी में उबालकर, उसे माउथ वॉश के तौर पर इस्तेमाल करने से ओरल हेल्थ अच्छा रहता है.

घावों के उपचार में

इसे पानी में उबालकर घाव या खरोंच धोने से वो जल्दी भर जाते हैं.

कैंसर से बचाव

माजूफल में पाए जाने वाले समृद्ध एंटीऑक्सीडेंट से सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम होता है.

त्वचा की सेहत के लिए

चेहरे पर माजूफल का पेस्ट लगाने से कील- मुंहासों से छुटकारा मिलता है.

खालित्य

माजूफल को पीसकर सिरके के साथ सिर पर लगाने से खालित्य की समस्या दूर होती है.

VIEW ALL

Read Next Story