रोड ट्रिप पर दिल्ली से अमृतर जा सकते हैं, जहां, सिखों का गुरुद्वारा गोल्ड टैंपल है. यहां आप कई तरह से स्वादिष्ट पकवान खा सकते हैं.
Jim Corbett
अगर आपको नेचर पसंद है और जानवरों से प्यार है तो आप नेशनल पार्क जा सकते हैं, जहां आपको खूब मजा आने वाला है.
Kasauli
दिल्ली से कसौली जाने में सिर्फ 6 घंटे लगेंगे, जहां आपको वादियों का मजा आएगा और गर्मी में ठंडक का मजा ले सकेंगे.
Taj Mahal
आगरा में ताज महल अपने परिवार से साथ घूमने जाने के लिए सबसे बेस्ट है. ताज महल को 1000 बार में देखो तो भी कम है.
Gwalior
सबसे ज्यादा टूरिस्ट ग्वालियर घूमने जाते हैं. यहां की ऐतिहासिक जगहों, किलों और घूमने की जगहों को लेकर ये बेस्ट है.
Pushkar
राजस्थान में पुष्कर में ब्रहम देव का मंदिर है, पुष्कर लेक है, कई घाट और बाजार हैं, जहां आप जा सकते हैं,
Nainital
उत्तराखंड में स्थित नैनीताल दिल्ली से 5-6 से घंटों में आसानी से पहुंच सकते हैं, जहां कई झीले हैं, पहाड़ है और कई एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं.
Jaipur
राजस्थान के जयपुर शहर में आप दिल्ली से महज 3 घंटों में आसनी से पहुंच सकते हैं. जहां आप कई तरह के किले, बाजार यहां का खाना ट्राई कर सकते हैं.
Jhibi
हिमाचल में स्थिति झिब्बी एक ऐसा जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ट्रेकिंग के लिए यह सबसे बेस्ट जगह है. साथ ही कई तरह की एडवेंचर एक्टिलिटि कर सकते हैं.
Lansdowne
वादियों का मजा लेना चाहते और पहाड़ी खाना और साथ ही गर्मियों में वादियो का मैगी खाना चाहते हैं तो यहां जरूर विजिट करें.