Navratri: नवरात्रि में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह
Zee News Desk
Oct 16, 2023
Best places
ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बेस्ट जगहों पर जा सकते हैं.
Kolkata
नवरात्रि के पर्व पर घूमने के लिए कोलकाता सबसे बेस्ट जगह में से एक है. यहां सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है.
Location
मैडॉक्स स्क्वायर, 66 पल्ली, बादामतला अशर संघ जैसे प्रसिद्ध पूजा स्थल और यहां तक कि गरियाहाट के प्रतिष्ठित पूजा पंडाल जा सकते हैं, जो कि कोलकाता में स्थित है.
Ahmedabad
यहां जगह-जगह पर गरबा का आयोजन होता है. आप अपने पार्टनर के साथ डांस कर सकते हैं.
Event
पंडालों में नौ दिनों का डांडिया आयोजन किया जाता है यहां आप स्ट्रीट गरबा ऑफ अहमदाबाद जैसी जगहों पर जा सकते हैं.
Delhi
यहां पर ऐसे कई मंदिर हैं जहां आप दुर्गा पूजा और रामलीला का आनंद उठा सकते हैं.
Garba
यहां कई जगह गरबा के आयोजन होते हैं जिनमें शामिल होकर आप डांस का मजा ले सकते हैं.
Temple
आप पूजन का भव्य आयोजन देखने के लिए दिल्ली के छतरपुर माता मंदिर और शीतला माता मंदिर भी जा सकते हैं.
Maharashtra
यवतमाल अनोखे तरीके से नवरात्रि मनाने के लिए प्रसिद्ध है. देवी दुर्गा की आक्रामक, भव्य मूर्तियाँ, राक्षसों पर हमला करना और उन्हें मारना यहां की विशेषता है.
Kullu
सात दिनों तक जुलूस, नृत्य और अनुष्ठान पूरी घाटी में छाए रहते हैं. यहां का मुख्य इवेंट रघुनाथ रथ यात्रा है जहां देवताओं को रथों में घुमाया जाता है