Career: करियर में होना चाहते सक्सेसफुल, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Zee News Desk
Oct 16, 2023

Interest

करियर चुनने से पहले अपने इंटरेस्ट और उस सब्जेक्ट के बारे में सोचें जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो.

Research

फेवरेट सब्जेक्ट चूज करने के बाद उस ऑप्शन के स्कोप पर विचार करें और रिसर्च करें.

Suggestion

अपना करियर डिसाइड करने से पहले माता पिता या टीचर्स से सलाह लें और उनसे अपने डाउट्स भी क्लियर कर लें.

Market Research

मार्केट रिसर्च अच्छा ऑप्शन है. जिस फील्ड में आप करियर बनाना चाहते हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी ले लें जिससे उसकी फीस, कहां से पढ़ना सही होगा, जॉब ऑप्शंस आदि.

Mob Mentality

अक्सर लोग फ्रेंड्स या किसी फैमिली मेंबर से इनफ्लुएंस होकर करियर चूज कर लेते हैं पर ये हमेशा फायदेमंद नहीं होता.

Self Believe

आप खुद पर विश्वास रखें और अपनी योग्यता, क्षमता, इंटरेस्ट और नॉलेज के आधार पर सही करियर चूज करें.

Make a list

उन चीजों की लिस्ट बनाएं जिन्हें आप पसंद और नापसंद करते हैं.

Short term course

अगर आप किसी सब्जेक्ट में परफेक्ट हैं और उसी से संबंधित फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो शॉर्ट टर्म कोर्स भी अच्छा ऑप्शन है.

Entrance exam

आप अपनी स्ट्रीम से संबंधित एंट्रेंस एग्जाम भी दे सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story