ऐसा सांप जो हवा में आसानी से उड़ सकता है, जानें और भी ऐसे जीव जो कि हवा में उड़ सकते हैं

Zee News Desk
Oct 09, 2023

आपने उड़ने वाले जानवरों को कहानियों में तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे जानवर सच में होते हैं जो की हवा में उड़ जाते हैं

अभी तक आप सिर्फ यही जानते होंगे कि सिर्फ पक्षी ही हवा में उड़ सकते हैं जानवर नहीं

क्या आप जानते हैं कि कुछ जानवर और जीव ऐसे होते हैं जो कि आसानी से हवा में उड़ सकते हैं.

Flying squid

फ्लाइंग स्क्विड एक ऐसी मछली है जो कि आसानी से हवा में उड़ान भर सकती है.

Flying Frog

आप जानते हैं कि एक मेंढक ऐसा भी है जो की हवा में ज्यादा दूरी तक तो नहीं लेकिन कुछ दूरी तक आसानी से उड़ सकता है.

Colugo

यह जीव देखने में बिल्कुल चमगादड़ की तरह दिखाई देता है. यह अपनी चमड़ी पर मौजूद झिल्ली की वजह से आसानी से उड़ सकता है.

Flying Snake

क्या आप जानते हैं कि एक सांप क्रिसोपेलिया है जो कि आसानी से उड़ सकता है. ये 4 फीट लंबा होता है.

Note

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story