Hair damaging habit: बालों को खराब और बेजान कर देती हैं आपकी ये आदतें!

Zee News Desk
Oct 09, 2023

Hair care tips

बालों को सुंदर बनाने के लिए हम अपने बालों में कई चाजों का इस्तेमाल करते हैं जैसे हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर.

Hair fall

क्या आप जानते हैं ये सारी चीजें थोड़े देर के लिए तो बालों को सुंदर बनाती हैं लेकिन लंबे समय के लिए बालों को खराब भी कर देती हैं.

Hair strightener

अगर आप अपने बालों में अधिक हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल करते हैं तो आपका बाल खराब भी हो सकता है.

Tight ponytail

रोजाना अगर अपने बाल में ज्यादा टाइट चोटीं, पोनीटेल या जुड़ा बनाते हैं तो आफके बाल तेजी से खिंचते हैं जिससे आपके बाल कमजोर होने लगते हैं.

Hair dye

कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने बालों पर डाई या रिलैक्सर्स का इस्तेमाल करते हैं. इससे भी आपके बाल कमजोर होते हैं.

Shampoo

अगर आप रोजाना शैंपू करते हैं बालों में तो आपके स्कैलप से नैचुरल ऑयल खत्म हो जाता है और आपके झड़ने लगते हैं.

Hair for hot water

अगर आप अपने बालों को गर्म पानी से धोते हैं तो इससे आपका बाल डैमेज होने लगता है.

Conditioner

कंडीशनर का इस्तेमाल बालों में न करना भी आपके बालों को कमजोर कर देता है.

Towel

बाल धोने के बाद अगर आप अपने बालों को तौलिये से छाड़कर सुखाते हैं तो इससे भी आपके बाल कमजोर होने लगते हैं.

Dry or oily scalp

रैगुलर बेसीस पर अगर आप अपने स्कैलप का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको ड्राय और ऑयली स्कैल्प की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story