जमीन के नीचे बनने जा रही है 85 KM लंबी सड़क, 126 किलोमीटर कम हो जाएगी दूरी
Deepak Yadav
Jul 03, 2024
Expressway
भारत में अधिकतम इलाकों में हाईटेक हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं. इनमें 8 लेन और 4 लेन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे भी शामिल हैं.
भारत में एक ऐसे हाईवे प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. जिसमें 85 किलोमीटर लंबी सड़क जमीन के अंदर से गुजरेगी.
Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश में 85 किलोमीटर लंबा फोरलेन जमीन के नीचे बनकर तैयार किया जाएगा.
Ministry of Environment
NHAI ने इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार और पर्यावरण मंत्रालय से जरूरी मंजूरी हासिल कर ली है. वहीं इस 85 किलोमीटर हाईवे में कई सुरंगे बनाई जाएगी.
हिमाचल प्रदेश में ही कई हाईवे पर NHAI तकरीबन 68 सुरंगों का निर्माण करने जा रहा है, जिनमें से 11 टनल का काम पूरा हो चुका है. वहीं 27 सुरंगों पर अभी किया जा रहा है.
Tunnel
पिछले साल हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण आई आपदा में कई हाईवे पर काफी नुकसान हुआ था. इन हाईवे के नुकसान के बाद अब NHAI को सुरंग बनाने का सुझाव मिला है.
126 Km
इन सुरंगों के निर्माण से सभी फोरलेन में 126 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी और यात्रियों का 13 घंटे सफर कम हो जाएगा.
Snowfall and Rain
वहीं इसका यह फायदा होगा कि यह हिमाचल में होने वाली बर्फबारी और बारिश के कारण यातायात प्रभावित नहीं होगा.