अगर आपके घर या खेत में लगा हैं एक भी पेड़ तो नायब सरकार देगी आपको पेंशन

Renu Akarniya
Jul 03, 2024

प्राण वायु देवता योजना

प्राण वायु देवता योजना एक ऐसी योजना है, जिससे आपके पेड़ों की देखभाल करने के लिए आर्थिक मदद की जाएगी.

2023 में हुई शुरू

इस योजना को हरियाणा सरकार ने 2023 में शुरू किया था. इसमें पेड़ों की देखभाल के लिए आपको सहायता राशि दी जाती है.

75 साल या उससे अधिक उम्र के पेड़

इस योजना के तहत 75 साल या उससे अधिक उम्र के पेड़ों की देखभाल के लिए व्यक्तियों को हर साल 2750 रुपए दिए जाते है.

पेड़ों को पेंशन

यह राशि पेड़ों को पेंशन के रूप में इनकी रक्षा करने वाले मालिकों को दी जाती है.

वन विभाग कार्यालय

इस योजना के तहत अगर आपकी जमीन पर 75 साल से या उससे ज्यादा की उम्र का पेड़ हैं तो अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

हरियाणा का निवासी होना जरूरी

इसके लिए आपको 18 साल और साथ ही हरियाणा का निवासी होना जरूरी है.

2750 रुपए पेंशन राशि

शुरुआत में इस योजना के तहत 2500 रुपए की राशि तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 2750 रुपए कर दिया गया है.

इन पेड़ों की गिनती नहीं

ध्यान रहे की योजना में गिरे हुए पेड़, खोखले, मृत, सूखे और रोगग्रस्त पेड़ शामिल नहीं कए जाएंगे. साथ ही वन भूमि पर खड़े हुए पेड़ भी शामिल नहीं होंगे.

प्राण वायु देवता योजना दस्तावेज

अगर आप प्राण वायु देवता योजना के इस तरह अप्लाई करना चाहते हैं तो कई दस्तावेजों की जरूरत होगी.

जरूरी दस्तावेज

ये हैं जरूरी दस्तावेज- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक खता जानकारी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि.

yojanasarkar.in

इसके बारे में पूरी जानकारी आप yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story