PCB का शेड्यूल तैयार, 1 मार्च को लाहौर में होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

Deepak Yadav
Jul 04, 2024

Champions Trophy 2025

चैपियंस ट्राफी 2025 का आयोजन अगले साल होगा. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने विंडो तलाशना शुरू कर दिया है.

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले साल लाहौर में एक मार्च को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम का अहम मैच तय किया है.

वहीं बीसीसीआई की तरफ से अब तक स्थाई कार्यक्रम को लेकर अपनी सहमति नहीं दी गई है.

Bcci

बीसीसीआई की तरफ से अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि करनी है कि वह भारतीय टीम को आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान भेजेगी या नहीं.

Asia Cup

1996 के बाद यह पहली बार होने जा रहा है कि पाकिस्तान किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. वहीं उसने 2008 में एशिया कप की मेजवानी की.

icc

आईसीसी के बोर्ड के एक सदस्य की तरफ से कहा गया कि पीसीबी की तरफ से 15 मैचों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया है.

लाहौर में सात, कराची में तीन और रावलपिंडी में पांच मैच खेले जाएंगे. शुरुआती मैच कराजी में खेला जाएगा. वहीं दो सेमीफाइनल मुकबला कराची और रावलपिंडी में खेला जाएगा.

Lahore

इसके अलावा फाइनल मुकाबला भी लाहौर में ही खेला जाएगा. भारतीय मैच के सभी मैच लाहौर में होंगे.

Group

भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story