क्या आपने कभी सोचा है कि विमान इतना बड़ा और उसकी खिड़कियां बहूत छोटी, आइए जानते है इसके पिछे का क्या है कारण
Zee News Desk
Aug 14, 2023
Short and Round
आप जब भी कभी विमान में गए होंगे तो आपने जरूर गौर किया होगा कि विमान की खिड़कियों का आकार छोटा और गोल हैं.
Reason
क्या आप जानते है कि क्या है इसके पीछे का कारण नहीं जानते तो आज हम आपको बताएंगे कि क्या है इसका कारण.
विमान के मुकाबले इनकी खिड़कियों का आकार काफी छोटा होता है इसका रीजन है, खिड़कियों का आकार विमान को मजबूती देने के लिए होता है.
Strength
इसकी पहली वजह यह है कि विमान में खिड़की छोटी होने के कारण विमान पर ज्यादा भर नहीं बढ़ता, जिसकी वजह से यह विमान को मजबूती देती है.
Brain Problem
1964 की एक थ्योरी में डॉ हेनरी ने कहा है कि जब भी तेज धूप आंखों पर पड़ती है पुतली सिकुड़ने लगती है, जिससे ब्रेन में नर्वस कन्फुजन की दिक्कत पैदा होती है.
Passenger Safety
हवाई जहाज जब उड़ान भरता है तो उस पर दबाव पड़ता है, छोटी खिड़की दबाव को मेंटेन करने का काम करती है. जिससे विमान में बैठे यात्रियों को सुरक्षा मिल सकें.
window size
अगर विमान की खिड़की गोल होती तो विमान के हर हिस्से पर हवा का दबाव पड़ता, जिससे इसके चटकने के ज्यादा चांस बढ़ जाते, इसलिए इसकी खिड़की का आकार गोल नहीं होता है.
Air Pressure
यात्रा के दौरान विमान में बाहर और अंदर दोनों तरफ हवा का दबाव बराबर बना रहता है, जिसके कारण गोल खिड़कियां टूट सकती है.
Reason
इसलिए यहीं कारण है कि विमान में लगी खिड़की का आकार छोटा और गोल नहीं होता है.