Intersting Facts: जानें हवाई जहाज के अंदर क्यों नहीं ले जा सकते थर्मामीटर, इसके पीछे है बड़ा कारण

Zee News Desk
Apr 08, 2024

अगर आपने फ्लाइट में सफर किया है या पहली बार करने जा रहे हैं तो शायद आपको मालुम होगा कि हवाई जहाज में थर्मामीटर नहीं लेके जा सकते.

लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे क्या कारण है, नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताएंगे.

थर्मामीटर दो प्रकार के होते हैं. एक होता है नॉर्मल पारे वाला और दूसरा होता है डिजिटल.

डिजिटल थर्मामीटर को आप हवाई जहाज में ले जा सकते है, लेकिन नॉर्मल पारे वाला थर्मामीटर नहीं. क्योंकि इस थर्मामीटर के अंदर लिक्विड पारा होता है.

ये लिक्विड पारा एल्यूमीनियम के लिए हानिकारक हो सकता है और हवाई जहाज में भी एल्यूमीनियम का इस्तेमाल होता है.

अगर पारे वाला थर्मामीटर गलती से टूट जाए तो ये प्लेन में मौजूद एल्यूमीनियम के साथ जल्द ही रिएक्शन कर सकता है.

जो कि सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स के खतरे का कारण भी बन सकता है.

यही कारण है कि पारे वाला थर्मामीटर हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते.

थर्मामीटर को न ही बैग और न ही कैरी-ऑन बैगेज में भी नहीं ले जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story