दिल्ली अपने शहर, विकास, सुंदरता और अपने इतिहास के लिए जानी जाती है.

Renu Akarniya
Apr 08, 2024

दिल्ली का नाम लेते ही मन में लाल किला, इंडिया गेट या कनॉट प्लेस आता है.

क्या आपको पता है दिल्ली शहर में गांव भी है, जिसकी संख्या सबसे अधिक है.

अगर इसका जवाब आपको नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते हैं कि दिल्ली में कितने गांव हैं.

दिल्ली में कुल 357 गांव हैं, जिनका शहरीकरण कार्य किया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली की हौज खास गांव सबसे अमीर गांव हैं.

वहीं दिल्ली का कराला गांव सबसे छोटा गांव है.

दिल्ली में 11 जिले है और इनमें तहसीलों की संख्या 33 है.

साथ ही बता दें कि दिल्ली की क्षेत्रफल कुल 1438 वर्ग किलोमीटर में फैला है.

वहीं 369.35 वर्ग किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्र है तो 1113.65 वर्ग किलोमीटर शहरी क्षेत्र है

VIEW ALL

Read Next Story