नवरात्रि के नौ दिन ये लगाएं माता को भोग, होगी सुख-समृद्धि की प्राप्ति

Apr 09, 2024

माता शैलपुत्री

नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. माता शैलपुत्री को घी गाय की दूध से बनी मिठाई को भोग लगाना चाहिए.

माता ब्राह्माचारिणी

नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्राह्माचारिणी की पूजा होती है. माता ब्राह्माचारिणी को शक्कर से बने पंचामृत से भोग लगाने से आशिर्वाद मिलता है.

माता चंद्रघंटा

नवरात्रि के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जाती है. माता चंद्रघंटा को दूध से बनी बर्फी का भोग लगाना चाहिए.

माता कूष्मांडा

नवरात्रि के चौथे दिन माता कूष्मांडा की पूजा की जाती है. माता कूष्मांडा को भोग में मालपुआ बहुत प्रिय है.

माता स्कंदमाता

पांचवें दिन माता स्कंदमाता के स्वरूप की पूजा की जाती है. स्कंदमाता को केला का भोग देने से वो काफी प्रसन्न होती हैं.

माता कात्यायनी

नवरात्र के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाती है. माता कात्यायनी को शहद और पान का भोग लगाने से निगेटिव एनर्जी दूर होती है.

माता कालरात्रि

नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा की जाती है. माता कालरात्रि को गुड़ से बनी मिठाई भोग लगाने से आरोग्य की प्राप्ति होती है.

माता गौरी

माता गौरी की पूजा नवरात्रि के आठवें दिन की जाती है. इस दिन माता को नारियल की मिठाई का भोग लगाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

माता सिद्धिदात्री

नवरात्रि के नौवें और अंतीम दिन माता सिद्धिदात्री के रूप की पूजा की जाती है. इस दिन माता को सूजी के हलवा और काले चने से भोग लगाना चाहिए.

ध्यान दें

यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story