snake bite on animal

देश विदेश में कई ऐसे जानवर पाए जाते हैं जिनपर सांपो के काटने का भी असर नहीं होता है.

Zee News Desk
Sep 03, 2023

Honey badgers

हनी बेजर्स के उपर सांप के काटने का असर इसलिए नहीं होता, क्योंकि इनकी त्वचा मोटी और ढीली होता है जो सांप को काटने से रोकती है. इनमें एक आणविक रक्षा प्रणाली होता है जो कोबरा के जहर को भी बेअसर कर देता है.

Skunks

ये एक ऐसा जानवर है जो शिकारियों को रोकने के लिए तेज गंध वाले तरल का इस्तेमाल करते हैं जो कि सांप के जहर के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है. यह इनको सांप का सेवन करने से भी रोकती है.

California ground squirrels

इन गिलहरीयों ने लंबे समय से रैटलस्नेक के जहर के खिलाफ प्राकृतिक सुरक्षा विकसित की है. इनपर भी सांप के काटने का असर नहीं होता है.

Mongooses

नेवले में एक विषेश रिसेप्टर्स होते हैं जो सांप के जहर को बेअसर कर देते हैं और वह हानिकारक विष को बाहर निकाल देते हैं.

Woodrats

वुडरैट्स सांप के जहर से प्रतिरक्षित होते हैं साथ ही ये रेटलस्नेक से लड़ सकते हैं और उन्हे मार भी सकते हैं.

Snakes

सांप अपने ही जहर के प्रति प्रतिरक्षित होते हैं. लेकिन इसमें किंग कोबरा एक अपवाद है.

Pigs

कुछ सूअरों में कोशिका रिसेप्टर्स होते हैं जो सांप के न्यूरोटॉक्सिक जहर के प्रति सुरक्षा प्रदान करते हैं.

Opossums

ये उत्तरी अमेरिकी मे पाए जाते हैं. ओपोसम्स रैटलस्नेक और कॉपरहेड्स जैसे विषैले सांपों से भी बच सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story