Chanakya Niti: तुरंत करे ले अपनी इस आदत में सुधार करना पूरी जिंदगी मांगते रह जाएंगे कर्ज

Zee News Desk
Sep 03, 2023

Ethics

उसके के बाद भी उन लोगों की जरूरत है पूरी नहीं होती और वे फिर उधार मांगते हैं. आचार्य चाणक्य अपनी नीति शास्त्र में इन लोगों के बारे में जिक्र किया है.

Acharya Chanakya

आचार्य चाणक्य अनुसार ऐसे लोगों के पास पैसा नहीं टिकता है.

spend money wisely

चाणक्य ने अपनी नीति में बताया है कि इंसान को सोच समझ कर ही पैसे खर्च करने चाहिए.

Money is Man's Best Friend

उन्होंने बताया है कि धन ही इंसान का सबसे अच्छा मित्र होता है और मुसीबत के समय में वही सबसे पहले काम आता है.

Respect for Money

उन्होंने कहा है कि जो इंसान धन की इज्जत नहीं करते ऐसे लोगों को हमेशा आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है.

Each Other's Mouth

बुरा समय आने पर ऐसे लोग एक दूसरे का मुंह देखते है.

ऐसे लोगों का जीवन हमेशा उधारी पर ही बीतता है. वे लोग उधार लेकर लेते हैं और उसे चुकाते हैं, जिससे उनकी जेब में कुछ भी नहीं बचता.

VIEW ALL

Read Next Story