चेहरे पर फिटकरी लगाने से हो सकती हैं ये 4 समस्याएं

Zee News Desk
Jan 18, 2024

Alum for skin

खूबसूरत स्किन पाने के लोग कई चीजों को इस्तेमाल करते हैं.

Alum side effects

कई बार तो ऐसा होता है कि लोग सही के बजाय गलत चीजों का इस्तेमाल कर लेते हैं.

Skin problem

ऐसे में स्किन को फायदा की जगह नुकसान होने लगता है.

Face problem

कई लोग तो जानकारी न होने के कारण फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे पर कर लेते हैं. जिसका उनको काफी नुकसान भी झेलना पड़ जाता है.

Alum contains minerals

फिटकरी में शुद्ध और अशुद्ध दोनो रूप में पाए जाने वाले मिनरल होते हैं और यह मिनरल साल्ट होते हैं.

Source of vitamins

फिटकरी में इन्फ्लामेटरी, एंटीडैंड्रफ गुण पाए जाते हैं. वहीं ये इम्यूनिटी को भी बढ़ाने में मदद करता है.

Clean the skin

आपको शायद ही पत हो कि फिटकरी का उपयोग त्वचा को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं.

Skin oil reduces

फिटकरी आपके कोशिकाओं के सिकुड़न का कारण भी बन सकती है. इसके स्किन पर इस्तेमाल से स्किन का ऑयल कम हो जाता है और स्किन ड्राई भी होने लगती है.

Sensitive skin

कई लोगों की स्किन सेंसटिव होती है, ऐसे में फिटकरी के इस्तेमाल से उनकी त्वचा पर खुजली और लालिमा की समस्या भी हो सकती है.

Water retention

कई लोगों के चेहरे पर फिटकरी के इस्तेमाल से वाटर रिटेंशन भी हो सकता है, जिससे उनका चेहरा फूल भी सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story