चेहरे की झाइयों को कम करने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल
Zee News Desk
Jan 18, 2024
Face Pigmentation
आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने चेहरे का ध्यान रखना भूल जाते हैं.
Problem
झाइयों की समस्या से लोग सबसे ज्यादा परेशान होते हैं. ये आजकल लोगों में आम हो गया है.
creams
इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के महंगी क्रीम्स अपनाते हैं.
Homemade remedies
लेकिन शायद ही लोगों को पता होगा कि इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको घर में ही चीजें मिल जाएंगी.
Orange
ऐसे माना जाता है कि संतरे के छिलके में विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
Spots on the face
ये स्किन की कई समस्याओं को दूर करने के लिए कारगर माना जाता है साथ ही ये चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने के लिए भी जाना जाता है.
Reduce facial freckles
चेहरे के झाइयों को कम करने के लिए आप संतरे के छिलके के पॉउडर में दही और शहद भी मिलाकर लगा सकते हैं.
Face pack
इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर इसे धो लें.
Turmeric
यही नहीं आप चेहरे के दाग-धब्बे को कम करने के लिए संतरे के छिलके के साथ हल्दी भी मिलाकर लगा सकते हैं.
Itching problem
झाइयों को कम करने के लिए इन चीजों को इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट कर लें. इसके इस्तेमाल से अगर आपको जलन या खुजली की समस्या हो रही है तो इसे चेहरे पर न लगाएं.