क्या AI छीन लेगा आपकी नौकरी? एक्सपर्ट से जान लें सच्चाई

Jun 23, 2024

क्या AI खा जाएगा आपकी नौकरी

क्या बड़े पैमाने पर AI के इस्तेमाल से क्या नौकरियों पर संकट आ जाएगा?

परेशान हैं लोग

ये सवाल नौकरीपेशा लोगों को परेशान कर रहा है.

AI से है डर

उन्हें महसूस हो रहा है जैसे AI अपनाने के बाद कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी कर सकती है.

क्या है सच्चाई

तो आज जान लेते हैं कि इसमें कितनी सच्चाई है.

डेलॉयट के एक्सपर्ट ने बताया

AI के नौकरी जाने की आशंका पर डेलॉयट के AI कार्यकारी रोहित टंडन ने खुलकर बात की है.

मानव सहयोगी होता साबित

AI और इनसाइट्स प्रैक्टिस लीडर, डेलॉइट एलएलपी के प्रबंध निदेशक रोहित टंडन ने कहा कि फ्यूचर एआई-मानव सहयोग का है.

नहीं छीनेगा नौकरियां

रोहित टंडन के मुताबिक एआई नौकरियां नहीं छीनेगा, बल्कि कुछ आसान नौकरियों को खत्म कर देगा.

इंसानों की बनेगी जरूरत

हालांकि उन्होंने कहा, एआई के इस्तेमाल के लिए भी इंसानों की जरूरत बनी रहेगी. यानी कि AI आने के बाद नौकरी की संभावनाएं बढ़ेंगीं.

दिलाई कंप्यूटर युग की बात

रोहित टंडन ने याद दिलाया कि जब IT, टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर युग की शुरुआत हुई थी, तब भी लोगों में नौकरी जाने का डर था.

AI देगा नौकरियां

उन्होंने कहा, आज देखिए IT सेक्टर ने पूरी दुनिया में कितनी नौकरी दी हैं. एआई के साथ भी यही होने वाला है.

मददगार होगा AI

रोहित टंडन के मुताबिक आने वाले समय में मोबाइल की तरह AI आपकी जेब में होगा और यह आम जिंदगी में आपका बड़ा मददगार साबित होगा.

VIEW ALL

Read Next Story