UPI पेमेंट करने पर अब नहीं आएगा SMS, इस बैंक में है अकाउंट तो ईमेल-आईडी करें अपडेट
Renu Akarniya
Jun 23, 2024
HDFC बैंक SMS द्वारा भेजे जाने वाले अपने यूपीआई लेनदेन अलर्ट में एक बड़ा बदलाव ला रहा है.
25 जून से बैंक अपने ग्राहकों को छोटे लेनदेन के लिए SMS अलर्ट भेजना बंद कर देगा.
HDFC बैंक के ग्राहकों को UPI के जरिए 100 रुपये से कम पैसे भेजने या 500 रुपये से कम प्राप्त करने पर टेक्स्ट नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा.
उपयोगकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्हें अभी भी सभी लेनदेन के लिए ईमेल अलर्ट मिलेंगे.
नए यूजर्स इनके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जबकि पुराने उपयोगकर्ता इन अलर्ट के लिए अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी भी बदल सकते हैं.
सभी UPI लेनदेन अलर्ट प्राप्त करने के लिए ईमेल को अपडेट करने के लिए सबसे पहले www.hdfc.com पर जाएं. 'इंस्टा सर्विस' विकल्प पर क्लिक करें. 'अपडेट ईमेल आईडी' ऑप्शन खोजने के लिए मेनू पर स्क्रॉल करें.
इसके बाद 'आओ शुरू करें' पर क्लिक करें. अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें. जन्मतिथि, पैन या ग्राहक आईडी का उपयोग करके वेरीफाई करें.
इसके बाद OTP प्राप्त करें पर क्लिक करें. ओटीपी दर्ज करें और निर्देशों का पालन करें.
इसके बाद यूजर्स को ईमेल के जरिए से उनके सभी यूपीआई लेनदेन के बारे में सूचित किया जाएगा