Asia Cup 2023: एशिया कप में कोई भी भारतीय दिग्गज नहीं कर पाए ये कारनामा, क्या आज बदल सकता है इतिहास

Zee News Desk
Sep 17, 2023

Asia Cup final

आज के दिन भारत और श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा.

King of Asia

दोनों टीमें आज फाइनल मैच को जीतकर एशिया का किंग बनना चाहेगी.

Trophy

ट्रॉफी की बात करें तो भारतीय टीम ने 7 बार तो श्रीलंका ने 6 ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

New Adventures

इस फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों की नजर एक नए कारनामे पर रहेगी.

क्या आप जानते है कि वह कौन सा कारनामा है, जिसे अभी तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है.

Century in the Final

अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज एशिया कप के फाइनल में शतक लगाने में नाकाम रहा है.

Indian Great Batsman

एक से एक भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों ने एशिया कप खेला है, लेकिन कोई भी भारतीय बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका है.

अगर इस एशिया कप में देखे तो आज उम्मीद है कि फाइनल में शतक देखने को मिल सकता है.

3 Centuries

इस एशिया कप में अभी तक 3 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है, जिसमें केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल के नाम एक-एक शतक शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story