क्या आप जानते है ऐसी सब्जी जो कि मिलती है ड्राई फ्रूट से भी महंगी, चिकन मछली भी इसके आगे हैं फेल

Zee News Desk
Sep 17, 2023

अभी हाल में कुछ समय पहले टमाटर 200र रुपये किलों से ऊपर बिक रहे थे, जिस वजह से कुछ लोगों ने टमाटर खाने ही छोड़ दिए.

Expensive Vegetable

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी सब्जी है जो कि ड्राई फ्रूट से भी महंगे बिक रहे है और जिसे लोग जमकर खरीद भी रहे हैं.

Fungus

यह सब्जी धरती का एक तरह से फंगस है. इसका वैज्ञानिक नाम टरमिटोमायसेज है और यह बारिश के मौसम में ही उगती है. यह हरदोई जिले में हर जगह पाए जाते है.

Species of Mushroom

यह एक मशरूम की प्रजाति हैं, जो कि ज्यादातर बारिश के सीजन में ही पाई जाती है.

यह सब्जी सुबह के वक्त जमीन में हल्के से सफेद रंग के रूप में दिखाई देते है. एक बार इन सब्जी निकलते ही लोग उन्हें खोजना शुरू कर देते हैं.

Thousand Rupees Per Kg

इन दिनों इसका भाव तकरीबन हजार रुपये प्रति किलो चल रहा है, जिसे लोग काफी खरीद भी रहे हैं. बेचने वाले लोगों की ये सब्जी जल्द ही खत्म हो जाती हैं.

यह सब्जी अगर दुकानदार को 4 से 5 किलो भी मिल जाए तो उसकी कमाई कुछ ही देर में हजारों की हो जाती है.

Protein

इसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और यह खाने में भी स्वादिष्ट होती है.

Demand

धीरे-धीरे इस सब्जी की डिमांड दूसरे शहरों में भी होने लगी है.

VIEW ALL

Read Next Story