ATM Other Usage

ATM से पैसे निकाले जाते हैं, ये सबको पता होगा, लेकिन आज आपको एटीएम से होने वाले और कामों के बारे में बताने वाले हैं.

Zee News Desk
Aug 20, 2023

ATM Works

लेकिन क्या आपको ये पता है कि एटीएम से और भी बहुत सारे काम किए जा सकते हैं.

Check account balance

आप एटीएम से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. साथ ही ये भी देख सकते हैं कि आपने पिछले कुछ दिनों में क्या-क्या ट्रांजेक्शन किया है. मिनी स्टेटमेंट के जरिए आखिरी 10 ट्रांजेक्शन्स देखे जा सकते हैं.

Transfer money

SBI की वेबसाइट के अनुसार आप एक एसबीआई डेबिट कार्ड से दूसरे कार्ड पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे हर रोज 40 हजार रुपये तक पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

Pay VISA card through Atm

ATM के जरिए आप किसी भी VISA कार्ड के बकाया भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास कार्ड होना जरूरी है.

16 account linked one ATM

आप एटीएम से अपने अकाउंट से दूसरे के अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं. एक एटीएम कार्ड से 16 अकाउंट लिंक हो सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपना एटीएम कार्ड लेकर एटीएम जाना है और आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

Life Insurance

एटीएम से आप अपने जीवन बीमा के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपना पॉलिसी नंबर याद होना चाहिए और एटीएम कार्ड पास होना चाहिए.

Check Book

एटीएम से आप अपनी नई चेक बुक की रिक्वेस्ट दे सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. यह चेक बुक सीधे आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर पहुंच जाएगा.

Mobile Banking

एटीएम से आप मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको एटीएम पर जाकर मोबाइल बैंकिंग एक्टिव करवाना होगा.

Change The PIN

आप एटीएम कार्ड का पीन बदल सकते हैं एटीएम से इसके लिए आपको एटीएम पर जाकर अपना पीन दूसरा डालना होगा. ऐसा लोग इसलिए करते हैं ताकी वह साइबर फ्रॉड के खतरे से बच सकें.

VIEW ALL

Read Next Story