ATM से कैश निकालना हो सकता है महंगा

Divya Agnihotri
Jun 14, 2024

ATM

आने वाले समय में ATM से कैश निकालना महंगा हो सकता है.

ATM ऑपरेटर्स

ATM ऑपरेटर्स द्वारा कैश निकासी पर लगने वाली इंटरचेंज फीस को बढ़ाने की मांग की जा रही है.

CATMI

ATM उद्योग परिसंघ (CATMI) द्वारा इंटरचेंज फीस (Interchange Fees) 23 रुपये तक बढ़ाने की मांग की जा रही है.

फ्री ट्रांजैक्शन

एटीएम होल्‍डर्स किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं, सभी बैंकों ने किसी दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट फिक्स की होती है.

एटीएम इंटरचेंज फीस

एटीएम इंटरचेंज वह फीस होती है जो कार्ड जारी करने वाले बैंक द्वारा उस बैंक को दी जाती है जहां कार्ड का इस्तेमाल कैश निकालने के लिए किया जाता है.

मेट्रो सिटी

मेट्रो शहर में 3 Non Bank ATM Withdrawal पर यह फीस चार्ज की जाती है.

नॉन मेट्रो सिटी

नॉन मेट्रो शहरों में 5 Non Bank ATM Withdrawal पर यह फीस चार्ज की जाती है.

2021 में बढ़ी फीस

इससे पहले साल 2021 में इंटरचेंज फीस को बढ़ाकर 15 से 21 रुपये किया गया था.

महंगाई

अगर ATM ऑपरेटर्स की बात मान ली जाती है तो आने वाले दिनों में बैंक से कैश निकालना और महंगा हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story