शुरु होने वाला है ये एक्सप्रेसवे, समय की होगी बचत दिल्ली से बागपत पहुंचने में लगेंगे 25 मिनट
Zee News Desk
Jun 15, 2024
खेकड़ा के ईपीई से दिल्ली के अक्षरधाम तक बन रही एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य लोनी तक पूरा हो गया है और अब फिनिशिंग का कार्य भी अंतिम चरण तक पहुंच गया है.
Inauguration
वहीं अब इसका उद्घाटन कराने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है. जिसके बाद तकरीबन लाखों लोगों को इसका फायदा होगा.
20 to 25 Minutes
लोगों को बागपत से दिल्ली तक पहुंचने में केवल 20 से 25 मिनट का समय लगेगा.
1323 crores
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से एलिवेटेड रोड़ की निर्माण तकरीबन 1323 करोड़ रुपये तक कराया जा रहा है. इसको पूरा कराने की अवधि दिसंबर 2023 थी. मगर इसका निर्माण कार्य समयावधि तक पूरा न हो सका.
Construction Work
इसलिए अब मार्च 2024 तक निर्माण कार्य पूरा कराने तक की बात कहीं गई. लेकिन उसके बावजूद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका.
एनएचएआई के अधिकारी के मुताबिक तारकोल की सड़क भी बन गई है और लाइट लगाने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है.
वहीं इसका फिनिशिंग कार्य जुलाई तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद इसे अगस्त में उद्घाटन कराकर वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा.
इसके बाद लोगों को दिल्ली, गाजियाबाद, लोनी पहुंचने में समय भी कम लगेगा. यात्रा समय में करीब लोगों को करीब एक से डेढ़ घंटे की कमी होगी.