Auspicious Planet: इन ग्रहों की मेहरबानी से रातों-रात बदल जाती है किस्मत

Divya Agnihotri
Sep 30, 2023

सूर्य

अगर आपकी जन्मकुंडली में सूर्य प्रबल है तो राजयोग का निर्माण होता है. ऐसे लोग काफी प्रतिभावान होते हैं.

चंद्रमा

जन्मकुंडली में चंद्रमा के प्रबल होने पर व्यक्ति शांत और स्थिर स्वाभाव का होता है. वो सभी काम सोच-विचारकर करता है.

मंगल

कुंडली में मंगल का मजबूत होना जातक को क्रोधी बनाता है, ऐसे लोग मजबूत और दृढ़ निश्चय वाले होते हैं.

बुध

कुंडली में बुध का प्रबल होना व्यक्ति को बुद्धिमान बनाता है, साथ ही ऐसे लोग आसानी से किसी से भी घुल-मिल जाते हैं.

बृहस्पति

बृहस्पति का प्रबल होना जातक को भाग्यशाली बनाता है, ये लोग जो पाने की कामना रखते हैं इन्हें मिलता है.

शुक्र

शुक्र का प्रबल होना जातक को ऐशो-आराम की जिंदगी देता है, ऐसे लोगों को पैसों की कभी कमी नहीं होती.

शनि

जिन लोगों की कुंडली में शनि प्रबल होता है उन्हें जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी देर से फल मिलता है.

राहु

राहु के प्रबल होने पर जातक को अचानक से सभी चीजों की प्राप्ति होता है, जिनकी वो कामना करता है.

केतु

केतु का प्रबल होना जातक के लिए मुश्किलें लेकर आता है, उसे जीवन की सभी चुनौतियों का सामना अकेले ही करना पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story