Vaping Side Effects: सिगरेट जितना ही खतरनाक है वैपिंग का शौख
Zee News Desk
Sep 30, 2023
Cigarettes
सिगरेट सेहत के लिए हानिकारक होती है ये सबको पता है.
Vaping
सिगरेट की जगह वैपिंग का शैख रखने वाले लोगों को ये जानना जरूरी है कि वैपिंग भी सेहत पर बूरा असर डाल सकती है.
Vaping side effect
शुरुआत में माना गया कि सिगरेट की जगह ई-सिगरेट अच्छे के लिए धूम्रपान की जगह ले सकती है.
Vaping vs Smoking
कई लोग तो ऐसा भी सोचते हैं कि सिगरेट की जगह वैपिंग का यूज करना सही होता है.
Health Tips
बहुत से स्वास्थय संगठनों के शोध में पता चला है कि वैपिंग सुरक्षित तो लग सकता है लेकिन सेहत पर बहुत बुरा असर भी डाल सकता है.
Side effect of smoking
वर्तमान समय में वैप्स की लोकप्रियता देखते हुए इसके खतरों को बताना जरूरी हो गया है. आईए जानते हैं वैपिंग से आपको किन-किन बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.
Vaping effect on lungs
वैपिंग के रसैयनों को सूंघने से आपके फेफड़े में सूजन की समस्या आ सकती है. वैपिंग के शौख रखने वाले लोगों में ब्रोंकाइटिस, अस्थमा जैसी बीमारियां हो सकती है.
Vaping side effect of heart
वैपिंग का यूज करने वाले लोगों में हृदय रोगों की समस्या भी हो सकती है.
Blood pressure
वैपिंग आपके शरीर में निकोटिन छोड़ सकता है. ये आपके ब्लड प्रेशर के स्तर को भी प्रभावित करता है.
Vaping for cancer
ये आपके शरीर में कैंसर के खतरे के भी बड़ा सकता है.इसमें आपको मुह का कैंसर, गले का कैंसर और जीभ का कैंसर का खतरा होता है.