Fitkari side effect: फिटकरी के 7 हैरान कर देने वाले नुकसान, यहां जानें
Zee News Desk
Sep 30, 2023
Fitkari for dry skin
फिटकरी का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा सूखने लगती है औक आपको पेचिश की समस्या भी हो सकती है.
Fitkari
फिटकरी पारदर्शी के साथ-साथ ठोस भी होता है. इसका इस्तेमाल किचन के कई सारे कामों में किया जाता है.
Fitkari taste
फिटकरी का स्वाद हल्कैा मीठा और कसैला होता है.
Fitkari fo skin
इसके इस्तेमाल से चेहरे और बाल दोनो को ही खूबसूरत बनाया जा सकता है.
Anti bacterial
इसमें कई एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपको कई समस्याओं ये बचाते हं.
Fitkari side effect
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कई समस्याओं में काम आने वाले फिटकरी के कुछ गंभीर नुकसान भी हैं.
Fitkari for cancer
अगर आप फिटकरी का सेवन लंबे समय तक करते हैं तो इससे आपको कैंसर और अल्जाईमर का खतरा भी बढ़ सकता है.
Fitkari for soft skin
जिन लोगों को त्वचा नाजुक होती है उनके शरीर पर फिटकरी के इस्तेमाल से चकते, लाली जैसी परेशानी हो सकती है.
Fitkari for lungs
फिटकरी के सूंघने से आपके नाक-गले में जलन हो सकती है साथ ही ये आपके फेफड़ों को भी प्रभावित कर सकता है. इससे आपको घरघराहट और सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है.
Fitakari with water
पानी में मिलाई गई फिटकरी से आपकी आंखे भी बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं. इसलिए फिटकरी के पानी से अपनी आखों को बचा कर रखें.