Hair

आजकल हर दूसरे इंसान की एक ही समस्या है. बाल टूटने की.

Zee News Desk
May 28, 2024

Hair Problem

गर्मी के समय में तो लोग सबसे अधिक बाल टूटने से परेशान रहते हैं

Hair Damage

बाल टूटने की कई सारी वजह है.

Comb

एक वजह तो यह है कि कई लोग गलत तरह से बालों में कंघी करते हैं.

Hair Comb

जो लोग बालों में सही से कंघी करते हैं उनकी आधी समस्या हल हो जाती है.

Wet Hair

गीले बालों नें कंघी करने से बचें.

Dry Hair

वहीं बालों के सूखने के बाद सभी बालों को एक तरफ कर लें और फिर कंघी करें.

bristles

कंघी हमेशा ब्रिसल्स वाले लें.

Fast Comb

बालों में कंघी तो तेज न चलाएं हमेशा बालों में कंघी धीरे-धीरे करें.

Down

इसके साथ ही कंघी हमेशा नीचे की तरफ करें.

Comb Your Hair

बालों को सुलझाकर ही कंघी करें.

Hair Natural Volume

इस बात का खास ध्यान दें की बालों में सीरम या तेल लगाकर ही कंघी करें.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story