जानें बिना AC के गर्मियों में कैसे रखें घर को ठंडा

Divya Agnihotri
May 28, 2024

गर्मी का सितम

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का सितम जारी है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच गया है.

AC

गर्मी में लोग घर को ठंडा रखने के लिए दिनभर AC और कूलर चलाकर रखते हैं.

बिजली की खपत

सारा दिन AC और कूलर चलाने की वजह से बिजली की खपत बढ़ गई है. लोगों के बिजली के बिल में भी काफी इजाफा हुआ है.

किफायती ट्रिक्स

अगर आप बिना AC चलाए घर को ठंडा रखना चाहचे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ आसान और किफायती ट्रिक्स लेकर आए हैं.

पेड़-पौधे

पेड़-पौधे गर्मी को कम करने में काफी मददगार हैं, ऐसे में घर में जहां भी जगह हो वहीं पर ढ़ेर सारे पौधे लगा दें. इसके साथ ही घर के अंदर इंडोर प्लांट्स भी रखें.

खिड़कियां

सुबह और शाम के समय घर के खिड़की दरवाजे खोल दें, ऐसा करने से फ्रेश हवा घर के अंदर आएगी और आपको गर्मी से राहत देगी.

पर्दे

खिड़की और दरवाजों पर मोटे पर्दे लगाकर रखें, जिससे की सूरज की किरणें घर के अंदर न आ सकें.

कलर

गर्मी कम करने में रंग भी काफी मददगार होते हैं. गर्मी से बचने के लिए घर में हल्के रंग के पर्दे और बेडशीट्स का इस्तेमाल करें.

किचन

किचन में खाना बनने की वजह से वो ज्यादा गर्म रहता है, ऐसे में किचन और बेडरूम को पास न रखें. वरना गर्मी बढ़ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story