Royal places in india: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत शाही महल

Zee News Desk
Jan 23, 2024

Royal places in india

पहले के राजाओं ने अपने-अपने शासनकाल में कई इमारतों और किलों का निर्माण कराया है.

Royal palaces

आइए जानते हैं इन सारे शाही महलों के बारे में.

Mysore Palace

मैसूर पैलेस अपनी वास्तुकला के लिए बेहद मशहूर है. इस शाही मह को देख पर्यटक इसकी ओर काफी आकर्षित होते हैं.

ये पैलेस तीन भागों में मौजूद है. पहला-ताज होटल, दूसरा-शाही परिवार निवास और तीसरा भाग में संग्रहालय मौजूद है.

Lalgarh Palace

लालगढ़ पैलेस महाराजा गंगा सिंह द्वारा बनवाया गया है. ये बीकानेर शहर में स्थित है.

Popularity

इस महल की लोकप्रियता दूनियाभर के लोगों में हैं. इसको देखने और घूमने लोग दूर-दूर से आते हैं.

Falnuma Palace

फलनूमा पैलेस हैदराबाद में चारमिनार के बाद सबसे अधिक देखे जानें वाला पैलेस है. इस पैलेस को नवाब वकार उल उमर ने करवाया था.

Lake Palace

लेक पैलेस को महाराणा जगत सिंह द्वितीय ने 1746 में करवाया था. यह शाही महल पिचोला झील के बीच में मौजूद है. ये इस झील को और भी खूबसूरत बनाता है.

VIEW ALL

Read Next Story