Low Blood Sugar: शुगर लेवल कम होने से पहले दिख सकते हैं ये 6 लक्षण

Zee News Desk
Jan 23, 2024

Diabetes

आजकल के लाइफस्टाइल के कारण लोगों को डायबिटीज जैसे गंभीर बीमारियों का शिकार होना पड़ता है.

Bad for health

डायबिटीज के दौरान शुगर का बढ़ना घटना सेहत के लिए खराब माना जाता है.

Symptoms

लेकिन अगर आपको शुगर के कम होने का लक्षण पहले से पता है तो आप इस पर काबू पा सकते हैं.

Headache

ब्लड शुगर कम होने पर डायबिटीज के मरीज के सर में बहुत तेज दर्द होने लगता है.

Seizures

डायबिटीज के मरीजों को शुगर का लेवल कम होने पर दौरे पड़ने लगते हैं.

Sweating

किसी भी शुगर पेशेंट का शुगर लेवल अगर कम होने लगे तो उसे पहले पसीना आने लगता है.

Dizzy

जिन लोगों के बॉडी का शुगर लेवल कम होने लगता है उनको अक्सर चक्कर जैसा महसूस होने लगता है.

Stressed

कई लोगों को ब्लड शुगर कम होने पर तनाव सा महसूस होने लगता है.

Weakness

कई लोगों को काम करने पर शरीर में दर्द होने लगता है और कमजोरी भी महसूस होने लगती है.

VIEW ALL

Read Next Story