Antioxidants For Skin

विटामिन C में एंटीऑक्सीडेंट है. यह त्वचा को रेडिकल्स से बचाकर उसे जवां बनाए रखता है.

Zee News Desk
Jul 25, 2023

Reduce Wrinkles

विटामिन C के कैप्सूल त्वचा की झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं. साथ ही चेहरे पर ग्लो लाने में मददगार होता है.

Skin Complexion

विटामिन C त्वचा की रंगत में सुधार करता है और उसे निखारता है.

Skin Toning

स्किन को टोन करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है.

Face Wash

विटामिन C का यूज कर त्वचा पर जमी धूल मिटाई जा सकती है और फेस क्लीन किया जा सकता है.

Face Relief

विटामिन सी त्वचा को तेज धूप से बचाने में मदद कर सकता है.

Treat Acne

एक्ने के उपचार में इससे फायदा मिलता है, क्योंकि यह एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है.

Soften The Skin

विटामिन C त्वचा को मुलायम और नरम बनाने में काफी मदद करता है.

Dark Circles

आंखों के नीचे पड़ने वाले काले धब्बे को कम करने के लिए भी विटामिन सी का उपयोग किया जाता है. विटामिन सी कोलेजन के उत्पादन को बढ़ा सकता है.

Relieve Swelling

विटामिन सी में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रभाव मौजूद होता है. जो त्वचा की सूजन को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.

VIEW ALL

Read Next Story