दुनिया में सबसे कम आबादी वाले देश

Zee News Desk
Jul 26, 2023

High population

दुनिया में ऐसे कई देशों है जो कि अपनी घनी आबादी के लिए जानें जाते है.

population

कुछ देश ऐसे भी है जहा पर आबादी काफी कम है.

आइए जानते है इन देशों के बारें में

​Seeland

सीलैंड विश्व का सबसे छोटा देश है, लेकिन इस देश को इंटरनेशनल देश की मान्यता नही है.

इस देस की जनसख्या तकरीबन 50 है, ये देश सिर्फ बास्केटबॉल जितना बड़ा है.

Liechtenstein

यह देश सिर्फ 160 वर्ग किमी में फैला हुआ है, इस देश की आबादी तकरीबन 37 हजार है.

Vatican City

वेटिकन सिटी​ को विश्व के सबसे छोटे में गिना जाता है, इस देश की आबादी महज 800 के करीब है.

Tuvalu

तुवालु प्रशांत महासागर में स्थित है, इस देश की आबादी महज 11 हजार है.

San Marino

यह देश यूरोप में मौजूद है, यह देश इटली के चारों और से घिरा हुआ है, इस देश की राजधानी तकरीबन 33 हजार है.

VIEW ALL

Read Next Story