जानें दुनिया के सबसे खतरनाक शहर के बारे में

Zee News Desk
Jul 26, 2023

Beautiful city

अपने दुनिया के सबसे खुबसुरत शहर के बारे में तो जरूर सुना होगा.

जहां पर आप को भूलकर भी नहीं जाना चाहिए.

Dangerous

क्या जानते है कि दुनिया में ऐसे शहर भी है जिन्हे काफी खतरनाक कहा जाता है.

आज हम आपको बताएंगे दुनिया के शहर जो सबसे खतरनाक माने जाते है.

Aleppo, Syria

अलेप्पो एक समय सीरिया का सबसे बड़ा शहर माना जाता था. अलेप्पो 2011 में शुरू हुए सीरियाई गृहयुद्ध की चपेट में आ गया.

Juba, South Sudan

यह शहर कभी प्रकृति प्रेमियों के लिए मिसाल माना जाता था. अब पूरा दक्षिण सूडान 2013 से युद्ध की चपेट में है.

Khartoum, Sudan

सूडान की राजधानी खार्तूम एक ऐसा शहर है, जहां पर साफ और नीले पानी की नदी पाई जाती है. सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों में संघर्ष के कारण हालात काफी खराब हैं.

Kabul, Afghanistan

काबुल अफगानिस्तान की राजधानी है,.इसके बाजार महल को देखने के लिए लोग दुनियाभर के कोने से आते थे. अब काबुल तालिबान, आईएसआईएस की चपेट में आ चुके हैं.

Islamabad, Pakistan

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद भी किसी खतरनाक शहर से कम नहीं है. यह पर अक्सर आतंकवादी हमलों का खतरा बना रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story