Birthday

फिल्म निर्देशक और गीतकार गुलजार का आज जन्मदिन है. वे आज 89 साल के हो गए.

Zee News Desk
Aug 18, 2023

Gulzar Birth Year

गुलजार का जन्म पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के दीना शहर में 18 अगस्त 1934 को हुआ था.

Film Direction

गुलजार ने लव ट्रायंगल और आतंकवाद समेत कई गंभीर मुद्द्दों पर फिल्में बनाई हैं.

Mere Apne

1971 में गुलजार ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. यह उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म थी.

Parichay

ये फिल्म 1972 में रिलीज हुई ड्रामा फिल्म है. जितेंद्र अभिनीत इस मूवी का निर्देशन गुलजार ने किया है.

Koshish

दिव्यांग पति-पत्नी के संघर्षों पर आधारित फिल्म कोशिश 1972 में रिलीज हुई थी. इसके डायरेक्टर गुलजार हैं.

Achanak

आजाद भारत के लव ट्रायंगल और मर्डर पर आधारित फिल्म अचानक को गुलजार ने डायरेक्ट किया था.

K M Nanavati Case

फिल्म अचानक 1959 के बिजनेसमैन प्रेम आहूजा हत्याकांड पर बेस्ड है. इस फिल्म में विनोद खन्ना मुख्य भूमिका में थे.

Love Triangle

ये केस नौसेना कमांडर के एम नानावटी ने पत्नी के प्रेमी और पारिवारिक मित्र प्रेम आहूजा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Jury System

ये आजाद भारत का एक ऐसा केस था, जिसके बाद देश के ज्यूरी सिस्टम में बदलाव की जरूरत महसूस की जाने लगी.

Naval commander

के एम नानावटी केस ऐसा था जिसमें पूरा देश हत्यारोपी नौसेना कमांडर के साथ तत्कालीन रक्षामंत्री तक खड़े हो गए थे.

Aandhi

ये फिल्म 1975 की भारतीय राजनीतिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में संजीव कुमार और सुचित्रा सेन ने अभिनय किया है.

Mausam

गुलजार की यह फिल्म एजे क्रोनिन के1961 के उपन्यास द जूडस ट्री पर आधारित है.

Maachis

यह 1996 की राजनीतिक थ्रिलर फिल्म माचिस की पटकथा गुलजार ने लिखी थी.

VIEW ALL

Read Next Story