आज के दिन तकरीबन 12 बजे के आसपास रहस्यमय तरीके से परछाई ने छोड़ दिया था लोगों का साथ

Zee News Desk
Aug 18, 2023

Events On Earth

पृथ्वी पर कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जो कि सालों में कभी-कभी देखी जाती है. इसी में से एक घटना है जीरो शैडो डे’

Zero Shadow Day

आज के जीरो शैडो डे है इसलिए आज के दिन किसी भी चीज की परछाई नहीं देती. सूरज तो होगा लेकिन किसी की परछाई नहीं होगी.

आइए जानते है कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है.

Sun Position

जीरो शैडो डे वाले सूरज की स्थिति इस प्रकार होती है कि कोई भी इंसान इस दिन अपनी परछाई नहीं देख सकता हैं. इसलिए इस दिन को जीरो शैडो डे कहा जाता है.

Sun Right Above Our Heads

इस दिन एक खास समय पर सूर्य हमारे सिर के ठीक ऊपर आ जाता है, जिस वजह से परछाई बनाना बंद हो जाती है.

shadow

जीरो शैडो डे वाले दिन सिर्फ परछाई इसलिए दिखाई नहीं देती है क्योंकि सूर्य ठीक हमारे सिर पर होने के कारण परछाई हमारे पैरों के नीचे छुप जाती है.

Northern Hemisphere

अगर विज्ञान के जानकारों की मानें तो उत्तरी गोलार्ध में साल एक दिन का होता है. इसलिए साल में एक दिन ऐसा आता है कि जब कोई भी इंसान अपनी परछाई को नहीं देख सकता.

Fixed Time

यह घटना सिर्फ और सिर्फ निश्चित समय और किसी-किसी स्थान पर ही दिखाई देती हैं.

Summer Solstice

जीरो शैडो डे को ग्रीष्म संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. इसका असर और इसका इफेक्ट कर्क रेखा बिंदु के तौर पर दिखाई देता है.

कर्क और मकर रेखा के बीच हमेशा आने वाले इलाकों में ही जीरो शैडो डे बनता है.

VIEW ALL

Read Next Story