Brain: जानें प्यार का दिमाग पर पड़ता है कितना गहरा असर और क्यों

Zee News Desk
Sep 05, 2023

Love

कहते हैं कि प्यार में पड़े इंसान को ना भूख लगती है और नहीं प्यास, वह पूरे दिन बस प्यार में ही खोया रहता है.

प्यार में पड़े हर शक्स के साथ ही ऐसा होता है. क्या आप जानते हैं कि प्यार में पढ़ने के बाद दिमाग पर क्या असर पड़ता है.

Deep Impact

प्यार एक तरीके का नशा है और यह दिमाग पर काफी गहरा प्रभाव डालता है.

Control

प्यार आपके दिमाग के हिस्से को पूरी तरह से काबू में कर लेता है जिससे आप जरूरी फैसले लेते हो.

Adrenaline and Vasopressin

जब आप किसी के प्यार में पड़ते हो तो आपके दिमाग में ऑक्सीटोसिन, एड्रीनलीन और वैसोपसिन जैसे कई केमिकल्स रिलीज होते हैं.

Release in Body

फिर यह केमिकल्स धीरे-धीरे बॉडी में रिलीज कर जाते हैं. यही कारण है. आप जिस भी व्यक्ति से प्यार करते हैं उसकी आपको लत लग जाती है.

Brain Reward System

प्यार में पढ़ते ही ब्रेन रिवार्ड सिस्टम जो कि दिमाग के बीचो बीच रहता है सबसे पहले वही प्रभावित होता है.

Hungry and Thinking

ऐसे में भूख और सोचने समझने को नियंत्रित करने वाले हार्मोन का स्तर गिर जाता है.

Limits in Love

इससे पता चलता है कि लोग प्यार में हदें क्यों पार करते है.

VIEW ALL

Read Next Story