Vastu Tips: क्या आपके घर में भी इस जगह रखा है मोर पंख तो अभी हटाएं

Zee News Desk
Sep 05, 2023

Mor pankh

ज्यातिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख के कई लाभकारी महत्व बताए गए हैं.

Vastu Tips

इसमे ये भी बताया गया है कि घर की किस दिशा में मोर के पंख को रखना चाहिए.

Vastu Tips for home

अगर आप इसको गलत दिशा में रखते हैं तो हानि और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

peacock feather

आइए जानते हैं कि मोर के पंख को घर की किस दिशा में रखना शुभ होता है.

Maa sarswati

ऐसी मान्यता है कि जिस जातक पर राहु की महादशा चल रही हो उसे अपने कमरे में मां सरस्वती की तस्वीर के पास मोर पंख रखने से फायदा होता है.

Bhagwan shri krishna

वहीं भगवान कृष्ण जी के मंदिर में मोर पंख चढ़ाने से सफलता प्राप्त होती है.

Mor pankh in temple

मोर पंख का इस्तेमाल मंदिरों में देवी-देवतोओं को हवा करने में इस्तेमाल किया जाता है.

Home direction

घर के उत्तरी पूर्व दिशा में कभी मोर पंख नहीं रखना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इससे आर्थिक हानी होने के साथ नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

Positive vibes

मोर पंख को हमेशा दक्षिण पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए. इस दिशा में पंख को रखने से सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है.

peacock feather benefits

ऐसा मान्यता है कि घर में मां सरस्वती के फोटो के पास मोर पंख रखने से राहु दोष खत्म होता है.

VIEW ALL

Read Next Story