कपूर का पेड़ है बेहद चमत्कारी, घर में लगाने से आती है रिश्तों में मिठास!

Zee News Desk
Nov 05, 2023

Camphor tree

हिंदू धर्म में पूजा पाठ का एक अलग ही महत्व होता है.

Puja path

पूजा पाठ में लोग कपूर का भी इस्तेमाल करते हैं. कपूर का औषधीय गुणों के साथ-साथ धार्मिक महत्व भी होता है.

Camphor plant benefits at home

लेकिन क्या आपको पता है कपूर ही नहीं बल्कि इसका पूरा पौधा ही आपके घर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है.

Benefits of kapoor tree

आइए जानते हैं घर मं कपूर के पौधे को लगाने के फायदे.

Negative vibes

घर मे कपूर का पौधा लगाने से आपके घर के पास नकारात्मक ऊर्जा नहीं भटकती है. इससे आपके घर के आसपास से बुरी शक्तियों का साया भी खत्म हो जाता है.

Jyotish shastra

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कपूर का पौधा घर में लगाने से आपके घर से बीमारियां दूर रहती है.

Money problem

वास्तु के अनुसार कपूर का पौधा घर में लगाने से धन आकर्षित होता है और आर्थिक तंगी भी घर से दूर रहती है.

Relationship between husband and wife

घर में कपूर का पौधा लगाने से पति-पत्नी के रिश्ते अच्छे हो जाते हैं उनके रिश्ते में मिठास घुल जाती है.

Skin problem

कपूर के पौधे को घर में लगाने से स्किन संबंधी समस्या आपसे दूर रहती है.

Hair problem

कपूर का पौधा घर में लगाकर आप उसका तेल निकाल सकते हैं और उसको अपने बालों में लगा सकते हैं. कपूर का तेल बाल में लगाने से आपके बाल अच्छे होते हैं.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story