मंदिर में दर्शन करते समय में भूलकर भी न करें ये गलतियां

Zee News Desk
Jul 31, 2023

worship

हिंदू धर्म में लोग पूजा-पाठ करने के लिए मंदिर जाते है.

Calmness

यहां जाकर मन को शांति का अनुभव होता है.

Mistakes

अक्सर लोग मंदिर जाकर कई गलतियां कर देते है, जिन गलतियों के कारण मंदिर जाने का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता.

आज हम आपको बताएंगे कि मंदिर में पूजा करते समय में क्या नही करना चाहिए.

Circumambulation

मंदिर में हमेशा परिक्रमा बाये हाथ से शुरू करनी चाहिए, गलत तरीके से परिक्रमा करना गलत माना जाता है.

Idol of God

ऐसा कहा जाता है कि मंदिर में पूजा करते वक्त भगवान की मूर्ति के सामने नहीं खड़ा होना चाहिए.

Anything Made of Leather

चमड़े से बनी कोई भी चीज मंदिर में नहीं लेकर जाना चाहिए.

Worship with Attention

मंदिर में ध्यान लगाकर पूजा करनी चाहिए, पूजा करते समय इधार-उधार ध्यान नहीं ले जाना चाहिए.

Front of Person

अगर मंदिर में कोई भी व्यक्ति भगवान के दर्शन कर रहा है तो कभी उस व्यक्ति के सामने से नहीं निकलना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story