Maa Lakshmi: माता लक्ष्मी के खुश होने पर सपने में दिखाई देती हैं ये चीजें, धन से भर जाएगी तिजोरी

Zee News Desk
Sep 03, 2023

Goddess of Wealth

मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है.

No Shortage of Money

जिन भी लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है. उन लोगों के पास धन की कमी नहीं होती है.

Vault Always Full of Money

शास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है और ऐसे में जिन पर माता लक्ष्मी की कृपा रहती है उनकी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहती है.

scriptures

माता लक्ष्मी अपने आगमन से पहले कुछ संकेत देती है. के बारे में शास्त्रों में बताया गया है.

Yellow Fruit or Yellow Flower

अगर आप अपने सपने में पीला फल या पीला फूल देखते हैं तो यह माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है.

Rain

अगर आपको अक्सर सपने में बारिश दिखाई दे तो यह आपकी कंगाली को दूर करने के संकेत देता है.

Big Temple

अगर आपको सपने में कोई बड़ा मंदिर दिखाई देता है तो यह कुबेर देवता के आगमन की ओर इशारा करता है.

Maroon saree

लाल रंग की साड़ी पहने कोई महिला आपके सपने में दिखाई देती है तो समझ जाइए की माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न है.

VIEW ALL

Read Next Story