इन आदतों के जरिए कर सकते है टॉक्सिक लोगों की पहचान, कहीं कोई आपका फ्रेंड या पार्टनर टॉक्सिक तो नहीं

Zee News Desk
Jul 31, 2023

Mental Health

पार्टनर से लेकर दोस्त तक का टॉक्सिक होना हमारी मेंटल हेल्थ पर काफी बुरा प्रभाव डालता है.

Identification

ऐसे लोगों की पहचान होना और उनके बारे में जान लेना हमारे लिए बेहतर होता है.

Toxic person

टॉक्सिक इंसान से समय रहते ही दूरी बना लेना बहुत जरूरी होता है.

Physical Health

टॉक्सिक लोगों के साथ रहने से आपको स्ट्रेस से लेकर शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है.

इन तरीकों से आप पहचान कर सकते है कि सामने वाला इंसान टॉक्सिक है या नहीं.

compliment the other person

टॉक्सिक लोग कभी दूसरे इंसान की तारीफ नहीं करते उल्टा वो सामने वाले को छोटी से छोटी बातों पर जज करते है.

Selfish

टॉक्सिक लोग हमेशा अपने बारे में सोचते है और सेल्फिश भी होते है.

Responsibility

टॉक्सिक लोग कभी अपने काम की जिम्मेदारी नहीं लेते वह अपना काम दूसरों पर थोपने की कोशिश करते है.

Needs and Feelings

वह दूसरों की जरूरतों और भावनाओं के बारे में सोचे बिना सिर्फ अपना फायदा देखते है.

VIEW ALL

Read Next Story