सिविल एविएशन सेक्टर के रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने एयरलाइन्स जारी की है. इन एयरलाइन्स के चलते फ्लाइट टिकट जल्द ही सस्ती हो सकती हैं.
कई बार पैसेंजर को उन सेवाओं का भी भुगतान करना पड़ता है, जिनका वह इस्तेमाल भी नहीं करते हैं. इसलिए डीजीसीए ने एयरलाइन्स के नियमों में बदलाव किए हैं.
इन नियमों के मुताबिक पैसेंजर को सिर्फ उन्हीं सेवाओं का भुगतान करना होगा, जिनका वह इस्तेमाल करना चाहते हैं.
DGCA ने एयरलाइन्स को निर्देश दिए हैं कि वे यात्रियों को सेवाएं चुनने (Opt-out or Opt-in) की आजादी दें.
इससे यात्री तय कर सकेंगे कि उन्हें कौन सी सेवा चाहिए और कौन सी नहीं, जिससे कि फेयर में कमी होने से टिकट सस्ती होगी.
DGCA के निर्देशों के अनुसार अब एयरलाइन्स को सीट चुनने, स्नैक्स/ड्रिंक्स चार्ज (पानी निःशुल्क रहेगा), चेक इन बैगेज चार्ज, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट चार्ज, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट चार्ज, कीमती सामान की फीस को अनबंडल करना होगा.
एयरलाइन फ्री बैगेज अलाउंस दे सकेंगी. पैसेंजर्स के साथ आने वाले सामान पर लगने वाला चार्ज स्पष्ट बताना होगा. साथ ही यह फीस टिकट पर भी प्रिंट करनी पड़ेगी. अनबंडल की गई सर्विसेज की भी स्पष्ट जानकारी देनी पड़ेगी.
पैसेंजर को सारी जानकारी स्पष्ट रूप से दी जाएगी, जिससे कि वे अपने हिसाब से सुविधाओं को चुन सकें. इन सभी सर्विस के चार्ज फिक्स होंगे.