LNJP Hospital-

अस्पताल में रोजाना आई फ्लू के 20 से ज्यादा केस आ रहे हैं.

Eye Flu Symptom-

आंखों का लाल होना

आंखों में बार-बार कीचड़ आना और पानी बहना

आंखों में सूजन आना और खुजली और दर्द होना.

Care

आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें और आंखों को गुनगुने पानी से धोएं.

आंखों को साफ करने के लिए साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें.

डॉक्टर की सलाह से ही दवाएं लें, कुछ दिनों तक लोगों से दूरी बनाएं

Special Care-

पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहनकर रखे और किसी से आई टू आई कांटेक्ट न करें.

लगातार टीवी या मोबाइल देखने से बचें

आंखों को छूने के बाद साबुन से हाथ धोएं और आंखों को बार-बार छूने से बचें.

VIEW ALL

Read Next Story