CUET UG 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार की लास्ट डेट बढ़ी

Zee News Desk
Apr 07, 2024

CUET UG

NTA ने CUET UG 2024 के एप्लीकेशन में सुधार की लास्ट को आगे बढ़ा दिया है.

CUET Application

पहले एप्लीकेशन में सुधार की लास्ट डेट 7 अप्रैल थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 8 अप्रैल कर दिया गया है.

Time

इस एप्लीकेशन में आप कल रात 11.50 के पहले तक ही सुधार कर सकते हैं.

Website

इस बात की जानकारी NTA ने अपने आधाकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर दी है.

Update

यहां जाकर आप इसे जुड़े सारे अपडेट देख सकते हैं.

NTA

इसके बारे में एनटीए ने यह भी कहा कि ये आपके लिए वन टाइम फैसिलिटी है.

Candidates

इसलिए सभी कैंडिडेट्स इसका इस्तेमाल सोच-समझकर ही करें.

Corrections

एक बार करने के बाद आपको किसी किमत पर दूबारा एप्लीकेशन में करेक्शन करने का मौका नहीं दिया जाएगा.

Website Link

वहीं अगर आपको इसे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी वेबसाइट पर नहीं मिलती है तो आप cuet-ug@nta.ac.in. पर मेल भी कर सकते हैं.

Help Line Number

इसके अलावा आप इस हेल्पलाइन नंबर + 91–11–40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

UPI

करेक्शन करने के लिए स्टूडेंट्स को एक तय फिस देनी होगी. इसे आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से भी दे सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story