LSG की टीम को बड़ा झटका, चोटिल हुए मयंक यादव

Zee News Desk
Apr 08, 2024

आईपीएल 2024 में अब तक किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वह खिलाड़ी है लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव

21 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपनी तेज गेंदबाजी से कोहराम मचा रखा है. मयंक 150 किलोमीटर की प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 अप्रैल और रविवार को खेले गए मुकाबले में मयंक यादव सिर्फ 1 ओवर ही किया. उसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा.

मयंक यादव एक ओवर फेंकने के बाद फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. वहीं मयंक को साइड स्ट्रेन होने की बात सामने आई है.

मयंक यादव चोटिल होने के कारण पिछले साल आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे. इसके बाद भी वह चोटिल होने के कारण रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे.

एक बार फिर वह चोटिल हो गए है, लेकिन उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका फिलहाल कोई अपडेट नहीं है.

वहीं मयंक ने पंजाब को खिलाफ मैच के बाद कहा था कि दो साल में मुझे तीन बड़ी चोटें लगीं. मुझे फिटनेस सुधारने पर ध्यान देना है.

VIEW ALL

Read Next Story