Cursed River: इन नदियों के पानी को छूने मात्र से होगा सर्वनाश! जानें क्यों मानी जाती हैं शापित

नदियां

हिंदू धर्म में नदियों का विशेष महत्व माना जाता है, जिनमें स्नान करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है.

नदियों की संख्या

भारत में गंगा, यमुना, कावेरी, ब्रह्मपुत्र, सरस्वती, नर्मदा, सतलुज जैसी कुल 200 प्रमुख नदियां हैं.

शापित नदी

आपने नदियों में पाप धुलते तो सुना होगा, लेकिन क्या कभी शापित नदी के बारे में सुना है?

उत्तर भारत

आज हम आपको उत्तर भारत की शापित नदियों के बारे में बताएंगे, जिसमें नहाना तो दूर लोग उसे छूने से भी बचते हैं.

भूचाल

ऐसी मान्यता है कि इन नदियों के पानी को छूने से जीवन में भूचाल आ सकता है.

कर्मनाशा नदी

कर्मनाशा नदी बिहार और उत्तर प्रदेश की शापित नदी है. ऐसी मान्यता है कि इस नदी में स्नान करने से सभी अच्छे कर्मों का नाश हो जाता है.

चंबल नदी

मध्यप्रदेश की प्रमुख नदी चंबल को भी अपवित्र माना जाता है. पुरानी कहानी के अनुसार, राजा रतिदेव ने हजारों जानवरों को मारकर उनका खून इस नदी में बहने दिया था.

कोसी नदी

कोसी नदी को बिहार का शोत भी कहा जाता है. इस नदी की वजह से आने वाली बाढ़ अक्सर हजारों लोगों की मौत का कारण बनती है.

फल्‍गु नदी

बिहार के गया जिले में बहने वाली फल्‍गु नदी को भी शापित माना जाता है. पुरानी मान्यताओं के अनुसार, इस नदी को माता सीता ने शाप दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story