Replace Fastag: नहीं चल रहा आपका फास्टैग, इस तरह से करें रिप्लेस

Zee News Desk
Apr 14, 2024

आज के समय में देश में चलने वाली गाड़ियों पर फास्टैग लगाना काफी अनिवार्य हो गया है. अगर यह किसी कार पर न लगा हो तो दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा.

वहीं फास्टैग को लेकर सरकार ने एक नियम अब वन फास्टैग और वन व्हीकल का नियम बनाया है.

कई बार ऐसा होता है कि फास्टैग खराब हो जाता है. जिसकी वजह से फास्टैग टोल पर रीड नहीं करता है.

क्योंकि फास्टैग काफी बार डैमेज हो जाता है या फिर वह किसी तरह से निकल जाता है. ऐसे में उस फास्टैग को रिप्लेस करना होता है.

वहीं अगर आप फास्टैग को रिप्लेस करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा.

अगर आपका फास्टैग काम नहीं कर रहा है तो आपका बैंक आपको दूसरा फास्टैग इश्यू करेगा.

8बैंक आपका नया फास्टैग स्टीकर जारी कर देगा और बैंक आपके मौजूदा फास्टैग को डिएक्टिवेट कर देगा.

अगर बैंक आपकी इस काम में मदद नहीं कर रहा है तो आप इसकी शिकायत NETC के ट्विटर हैंडल या फिर उनके हेल्पलाइन नंबर पर आप इसकी शिकायत कर सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story